सुख का दरवाज़ा खुला है,
ग़म प्रतिक्षा कर रहा है।
सूर्ख हैं फूलों के चेहरे,
रंग काटों का हरा है।
रात की बाहों मेंअब तक,
दिन का सूरज सो रहा है।
जीतना है झूठ को गर,
सच से रिश्ता क्यूं रखा है।
इश्क़ के जंगल में फिर इक,
दिल का राही फंस चुका है।
बन्दगी उनकी हवस की,
सब्र क्यूं मेरा ख़ुदा है।
जब सियासत बहरों की ,क्यूं
तोपों का माथा चढा है।
बच्चों की ख़ुशियों के खातिर,
बाप को मरना पड़ा है।
इश्क़ के सीने पे अब भी,
हुस्न का जूता रखा है।
मुल्क में पैसा तो है पर,
हिर्स का ताला लगा है। ( हिर्स-- लालच)
ज़ुल्म के दरिया से दानी,
दीन का साहिल बड़ा है।
शुक्रवार, 1 जुलाई 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें