5x0bjT_m3kQ/s484/BBLM%2B3D.png" height="70px" width="200px"/>
function random_imglink(){ var myimages=new Array() myimages[1]="http://www.blogprahari.com/themes/default/imgs/ads/hosting-b22.jpg" myimages[2]="http://www.blogprahari.com/themes/default/imgs/ads/hosting-b22.jpg" var imagelinks=new Array() imagelinks[1]="http://domain.mediaprahari.com/" imagelinks[2]="http://mediaprahari.com/" var ry=Math.floor(Math.random()*myimages.length) if (ry==0) ry=1 document.write('') } random_imglink() Random Advertise by Blogprahari ---->

Check Page Rank of your Web site pages instantly:

This page rank checking tool is powered by Page Rank Checker service


CG Blog


CG Blog

www.hamarivani.com
style="border:none" src="http://www.searchenginegenie.com/widget/seo_widget.php?url=http://ghazalkenam.blogspot.com" alt="Search Engine Promotion Widget" />
www.apnivani.com ...
Global Voices हिन्दी में
रफ़्तार
चिट्ठाजगत

रविवार, 6 फ़रवरी 2011

पतंगों की जवानी

तू मेरे सूर्ख गुलशन को हरा कर दे ,
ज़मीं से आसमां का फ़ासला कर दे।

हवाओं के सितम से कौन डरता है ,
मेरे सर पे चरागों की ज़िया कर दे ।

या बचपन की मुहब्बत का सिला दे कुछ,
या इस दिल के फ़लक को कुछ बड़ा कर दे।

तसव्वुर में न आने का तू वादा कर ,
मेरी तनहाई के हक़ में दुआ कर दे।

पतंगे की जवानी पे रहम खा कुछ ,
तपिश को अपने मद्धम ज़रा कर दे ।

हराना है मुझे भी अब सिकन्दर को ,
तू पौरष सी शराफ़त कुछ अता कर दे।

मुझे मंज़ूर है ज़ुल्मो सितम तेरा ,
मुझे जो भी दे बस जलवा दिखा कर दे ।

तेरे बिन कौन जीना चाहता है अब ,
मेरी सांसों की थमने की दवा कर दे ।

शहादत पे सियासत हो वतन मे तो ,
शहीदों के लहद को गुमशुदा कर दे।

यहीं जीना यहीं मरना है दोनों को ,
यहीं तामीर काशी करबला कर दे।

भटकना गलियों में मुझको नहीं आता,
दिले-आशिक़ को दानी बावरा कर दे।


अता- देना ,लहद-क़ब्र, तसव्वुर-कल्पना ,फ़लक-गगन।, ज़िया-रौशनी

10 टिप्‍पणियां:

  1. यहीं जीना यहीं मरना है दोनों को ,
    यहीं तामीर काशी करबला कर दे।

    बहुत सार्थक सोच..बहुत ख़ूबसूरत गज़ल..हरेक शेर लाज़वाब

    जवाब देंहटाएं
  2. यहीं जीना यहीं मरना है दोनों को ,
    यहीं तामीर काशी करबला कर दे।

    -क्या बात है, बहुत खूब!!

    जवाब देंहटाएं
  3. आदरणीया म्रिदुला प्रधान , आदरणीय कैलाश जी , सुरेन्द्र जी ,आदरणीय समीर जी व अजय जी का बहुत बहुत आभार।

    जवाब देंहटाएं
  4. शहादत पे सियासत हो वतन मे तो ,
    शहीदों के लहद को गुमशुदा कर दे।
    बेहतरीन प्रस्‍तुति।

    जवाब देंहटाएं
  5. तसव्वुर में न आने का तू वादा कर ,
    मेरी तनहाई के हक़ में दुआ कर दे।

    तपिश को अपनी तू मद्धम ज़रा कर दे ।

    तेरे बिन कौन जीना चाहता है अब ,
    मेरी सांसों की थमने की दवा कर दे ।

    भटकना गलियों में मुझको नहीं आता,
    दिले-आशिक़ को दानी बावरा कर दे।

    संजय भाई साब, कई दिनों बाद पढ़ने का मौका मिला आपको| बेहद खूबसूरत ग़ज़ल| दिल खुश हो गया|

    जवाब देंहटाएं
  6. अतुल भाई ,नवीन भाई व आदरणीया संगीता स्वरूप ( गीत ) जी को हौसला अफ़ज़ाई के लिये बहुत बहुत धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं