इक मुख़्तसर कहानी है अपनी ये ज़िन्दगी , कुछ पन्नों में ग़मों की हवा कुछ में है ख़ुशी।
मेरे दरख़्तों सी वफ़ा पे दुनिया नाज़ करती , किरदार तेरे इश्क़ का बहती हुई नदी।
सबको यहां से जाना है इक शब गुज़ार पर , इक रात भी कभी लगे लाचार इक सदी।
दीवार ख़ोख़ला है तेरे महले-शौक का , मजबूत बेश, सब्र की मेरी ये झोपड़ी।
जीते जी माना तुमने तग़ाफ़ुल नवाज़ा पर , क्यूं रखती है लहद के लिये दिल में बेरुख़ी।
जुर्मों की भीड़ क्यूं है तेरे शहरे-इश्क़ में , लबरेज़ है सुकूं से, दिले-गांव की गली।
मैं रात दिन जलाता हूं दिल के चराग़ों को , पर तूने की हवाओं के ईश्वर से दोस्ती।
मजबूरी तुमने देखी न दरवेशे-इश्क़ की , ख़ुद्दार राही के लिये हर गाम दलदली।
पतवार तेरा,साहिलों के ज़ुल्मों का हबीब , जर्जर मेरी ये कश्ती समन्दर से भिड़ चुकी।
मुख़्तसर- लघु। शब- रा॥ महले- शौक- शौक के महल का। तग़ाफ़ुल-उपेक्छा। लहद- क़ब्र।
शहरे-इश्क़- इश्क़ का शहर। गाम - कदम। हबीब- चाहने वाला
सोमवार, 5 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
बहुत बढ़िया रचना है।
जवाब देंहटाएंबधाई स्वीकारें!
many many thanks Himanshu jI .
जवाब देंहटाएंasar chodati hai aap ki kavitaye,kuch aur waqt chahati hai aap ki kavitayen.
जवाब देंहटाएं